PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जापानी अखबार ‘योमिउरी शिम्बुन’ (Yomiuri Shimbun) को दिए इंटरव्यू में भारत-जापान साझेदारी को 21वीं सदी की क्रांति का आधार बताया। उन्होंने सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष, रक्षा, AI, और बुलेट ट्रेन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को रेखांकित किया। चीन को टक्कर देने के लिए भारत की टैलेंट पावर और जापान की टेक्नोलॉजी को संयुक्त ताकत बताया। भारत को ग्लोबल साउथ का उत्पादन हब बताते हुए अफ्रीका और विकासशील देशों में सहयोग की बात कही। QUAD, इंडो-पैसिफिक, और डेटा गवर्नेंस में भी साझा दृष्टिकोण पर जोर दिया। यह इंटरव्यू भारत-जापान संबंधों को वैश्विक स्थिरता और विकास के लिए रणनीतिक साझेदारी के रूप में प्रस्तुत करता है। <br /> <br />#PMModi #PMModiJapanVisit #YomiuriShimbun #Japan #IndiaJapanRelation<br /><br />~HT.410~PR.250~ED.104~